सुरक्षा में माहिर आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मियों ने उठाया मास्क बनाने का जिम्मा

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला विंग ने लॉकडाउन में सुरक्षा के साथ ही रसोई की जिम्मेदारी के साथ ही सिलाई मशीनें भी थाम ली हैं। वह न केवल गरीबों के लिए अपने हाथों से खाना बना रही हैं बल्कि रोजाना 100 से ज्यादा मास्क भी तैयार कर रही हैं। 


आरपीएफ आगरा कैंट थाने की महिला पुलिसकर्मी अभी तक स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही थीं, लेकिन कोरोना से चल रही लड़ाई में लॉकडाउन होने के बाद उन्होंने न केवल आरपीएफ मैस में खाने बनाने की जिम्मेदारी उठाई बल्कि अब सिलाई के हुनर में माहिर महिला पुलिसकर्मियों ने मास्क बनाने का जिम्मा भी उठा लिया है। 

थाने में लगभग 15 महिला आरक्षी, सबइंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर तैनात हैं। सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रही हैं। गरीबों को खाना खिलाने के लिए वह मैस में जाने से भी नहीं हिचकती हैं तो वहीं अब चादरों से मास्क बनाने का काम कर रही हैं। रोजाना एक सौ से ज्यादा मास्क पांच पुलिसकर्मी तैयार कर रही हैं।