तनावमुक्त भारत के लिए हुआ ये महाआयोजन, 3000 स्कूली बच्चों की स्माइल

 तनावमुक्त भारत के तहत 3 हजार स्कूली बच्चों ने स्माइल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। मुहाना मंडी स्थित पारस विहार में दो दिवसीय महाऊर्जा, सम्मान महोत्सव व भारत पर्व के पहले दिन शनिवार को मंडी प्रांगण में स्माइली कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे पहले 1300 बच्चों ने स्माइली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।


ऊर्जा वर्ल्ड फाउंडेशन और आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज वर्षायोग समिति की ओर से यह कार्यक्रम किया गया। मुहाना मंडी ग्राउंड पर ऊर्जा गुरु स्वामी अरिहंत ऋषि महाराज के नेतृत्व में तनाव मुक्त भारत के तहत स्माइली बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।


समिति अध्यक्ष सुभाष गोदिका ने बताया कि इस अवसर पर महायोगी महामनाचार्य कुशाग्रनंदी महाराज संघ का मंगल सान्निध्य मिला। महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी गणेश राणा, आरएएस पंकज ओझा, पुलिस अधिकारी संजय शर्मा एवं रामधन अत्तार ज्वेलर्स ने सामूहिक द्वीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके लिए 3000 स्कूली छात्रों ने तनावमुक्त भारत के तहत स्माइली बनाई।