रोटरी क्लब एवं रैन्चो लैब्स की अाेर से वर्कशाॅप में दूसरे दिन बच्चों ने रोबोटिक टेक्नोलाॅजी को समझा। बच्चाें काे लाइन फाेल्लाेवेर राेबाेट बनाने के सामान दिए। बच्चाें ने बखूबी उन्हें बनाया। 120 बच्चाें ने राेबाेट बनाए अाैर उनकाे चलाकर भी दिखाया। इसकाे बनाकर बच्चे बहुत खुश थे। इन राेबाेट की प्रदर्शनी अाज लगाएगी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना ने बताया कि यह वर्कशाॅप बच्चें को नई दिशा ओर उनकी सोच के दायरे को बढाएगी। वर्कशॉप के प्रथम सेशन में बच्चों को ऑडियो-विडिओ प्रजेंटेशन द्वारा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को समझाया और उनकी जिज्ञासा का समाधान भी किया। क्लब सचिव संजय जैन ने बताया कि वर्कशॉप का दूसरा सेशन प्रैक्टिकल रहा, जिसमें सभी बच्चों को लाइन फोल्लोवेर रोबोट बनाना सिखाया गया। 120 बच्चों को 30 ग्रुप में बांटकर उन्हे रैन्चो लैब्स की ओर से लाइन फोल्लोवेर रोबोट बनाने के उपकरण दिए गए, जिनसे मेंटर्स के निर्देशन में लाइन फॉलोवर रोबोट बच्चों ने बनाए।
वर्कशॉप में बच्चों के साथ अध्यापक भी आए
2 दिसम्बर को निशुल्क रोबोटिक प्रदर्शनी रोटरी बिनानी सभागार, शाॅपिंग सेन्टर पर सुबह 10 से सायं 4 बजे तक किया गया इसमें वर्कशाॅप स्टूडेन्टस द्वारा बनाए गए रोबोट्स एवं रैन्चों लैब्स के प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं रोबोट्स को चलाकर भी दिखया जाएगा।
रोटरी क्लब एवं रैन्चो लैब्स की अाेर से वर्कशाॅप में दूसरे दिन बच्चों ने रोबोटिक टेक्नोलाॅजी को समझा। बच्चाें काे लाइन फाेल्लाेवेर राेबाेट बनाने के सामान दिए। बच्चाें ने बखूबी उन्हें बनाया। 120 बच्चाें ने राेबाेट बनाए अाैर उनकाे चलाकर भी दिखाया। इसकाे बनाकर बच्चे बहुत खुश थे। इन राेबाेट की प्रदर्शनी अाज लगाएगी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना ने बताया कि यह वर्कशाॅप बच्चें को नई दिशा ओर उनकी सोच के दायरे को बढाएगी। वर्कशॉप के प्रथम सेशन में बच्चों को ऑडियो-विडिओ प्रजेंटेशन द्वारा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को समझाया और उनकी जिज्ञासा का समाधान भी किया। क्लब सचिव संजय जैन ने बताया कि वर्कशॉप का दूसरा सेशन प्रैक्टिकल रहा, जिसमें सभी बच्चों को लाइन फोल्लोवेर रोबोट बनाना सिखाया गया। 120 बच्चों को 30 ग्रुप में बांटकर उन्हे रैन्चो लैब्स की ओर से लाइन फोल्लोवेर रोबोट बनाने के उपकरण दिए गए, जिनसे मेंटर्स के निर्देशन में लाइन फॉलोवर रोबोट बच्चों ने बनाए।
120 बच्चाें ने बनाए रोबोट, चलाकर भी दिखाए