कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने घरेलू बाजार में दो करोड़ पैसेंजर गाड़ियां बेचने की उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने 37 साल से कम समय में ये उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को भारत में अपनी पहली पैसेंजर कार की बिक्री की थी. कंपनी ने मारुति 800 की बिक्री के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी.
सिर्फ 8 साल में बेची एक करोड़ गाड़ियां
कंपनी ने कहा कि उसने पहले एक करोड़ पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करीब 29 साल में की, जबकि अगली एक करोड़ गाड़ियों सिर्फ आठ साल में ही बेच दी गईं. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, 'हम इस नए कीर्तिमान से उत्साहित हैं. ये उपलब्धि हासिल करना कंपनी, हमारे आपूर्तिकर्ताओं तथा डीलरों के लिये शानदार प्रोत्साहन है.'
Maruti ने देश में बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, बेची 2 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां